लंदन। ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापनों में दिखने के चलते इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन संबंधी जांच शुरू की है।
मैकुलम को साल के शुरू में सट्टेबाजी कंपनी ‘22बेट’ ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था और वह उसके ऑनलाइन विज्ञापनों में नजर आए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने यह जानकारी खुद 27 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा कर की थी।
बीबीसी के हवाले से ईसीबी ने कहा कि सट्टेबाजी को लेकर हमारे नियम हैं और हम उसका पालन करना सुनिश्चित करते हैं। हम मैकुलम और 22बेट के रिश्तों को लेकर बात कर रहे हैं। हालांकि वह अभी किसी जांच के दायरे में नहीं है। न्यूजीलैंड के प्रॉब्लम गैंबलिंग फाउंडेशन ने पिछले सप्ताह इन विज्ञापनों के बारे में ईसीबी से शिकायत की थी।
मैकुलम इससे पहले 2019 से 2022 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच की भूमिका में रह चुके हैं। साल 2022 में इंग्लैंड के कोच नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड ने पिछले 12 टेस्ट मैचों में से 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।