Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
England wicketkeeper sarah taylor retirement from cricket - Sabguru News
होम Breaking इंग्लैंड की खूबसूरत क्रिकेटर सारा टेलर ने लिया संन्यास, कहा…

इंग्लैंड की खूबसूरत क्रिकेटर सारा टेलर ने लिया संन्यास, कहा…

0
इंग्लैंड की खूबसूरत क्रिकेटर सारा टेलर ने लिया संन्यास, कहा…
england-wicketkeeper sarah taylor retirement-from-cricket
england-wicketkeeper sarah taylor retirement-from-cricket
england-wicketkeeper sarah taylor retirement-from-cricket

कई लोग तनाव में आकर बड़ा कदम उठा लेते है। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड की खूबसूरत विकेटकीपर बल्लेबाज़ सारा टेलर ने उठाया है। उन्होंने तनाव में आकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जी हाँ, सारा टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 2006 में इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण किया और तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 226 मैच खेले।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा 2006 में सपना सच हुआ और मैंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है। यह मेरे और मेरे स्वास्थ्य के लिहाज से संन्यास लेने का सही समय है लेकिन मैंने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए हर पल का आनंद लिया। मेरा समर्थन करने के लिए सभी का आभार।’

30 साल की सारा ने साल 2006 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। सारा टेलर दो वनडे वर्ल्ड कप और एक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं। यही नहीं वह तीन बार आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहीं। टेलर ने इंग्लैंड की ओर से 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने अपने करियर 6533 इंटरनेशनल रन बनाए और वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं।

बता दें 2016 में टेलर ने एंग्जाइटी के बारे में बताया था और ब्रेक भी लिया था। पिछले साल सारा टेलर बीमारी की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सकी थीं।