ट्रेंट ब्रिज । जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ने के बाद अब नाटिंघम में करो या मरो के मैच में उतर रही है। विराट ने टीम में तीन बदलाव किये हैं और मध्यम तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की जगह मौका दिया गया है।
इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत और ओपनिंग में शिखर धवन को शामिल किया गया है। कप्तान विराट ने पंत को उनकी टेस्ट पदार्पण कैप सौंपी।