ग्रोस आइलेट । कप्तान जो रूट (नाबाद 111) के शानदार शतक के अलावा जो डेनली (69) और जोस बटलर (56) के महत्वपूर्ण अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए।
इसके साथ ही इंग्लैंड ने मेजबान विंडीज टीम के खिलाफ 448 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने सुबह कल के 19 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स अपने कल के 10 रन के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और कीमो पॉल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को अपना कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जो डेनली ने कीटन जेनिंग्स के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को कुछ हद तक संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और जोसेफ ने जेनिंग्स (23) को आउट कर 73 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।