अलवर। राजस्थान में अलवर की गुरुनानक कॉलोनी में गुरुवार को पूरे परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पहले जयपुर जाकर आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था। उसके बाद परिवार में व्यक्ति की मां, पत्नी व दो बच्चों की कोरोना जांच भी पॉजिटिव मिली है। इस तरह परिवार के पांचों सदस्य पॉजिटिव हो गए। जिले में कोरोना की चेन के कारण अब संक्रमितों का आंकड़ा 402 पहुंच गया है।
सूत्रों ने बताया कि 13 नए पॉजिटिव में सबसे अधिक सात मरीज अलवर शहर के हैं। इनमें गुरुनानाक कॉलोनी के चार, सूर्य नगर, स्कीम दस, शिवाजीपार्क एवं हसन खां मेवात नगर से एक-एक पॉजिटिव आया है। इनके अलावा 6 पॉजिटिव भिवाड़ी के टपूकड़ा हैं। चिकित्सकों ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी के आए पॉजिटिव में लक्षण नहीं हैं। इस परिवार के प्रथम पॉजिटिव व्यक्ति की जयपुर में जांच हुई और अब वहीं इलाज जारी है।