अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा पर्यावरण की रक्षा एवं हरियाली के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल के सान्निध्य में सघन पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक लायन मनीष बंसल ने बताया कि वैशालीनगर बधिर विद्यालय के पीछे कच्ची बस्ती के पास सड़क किनारे नीम, गुलमोहर, चांदनी, कचनार आदि के पौधे लगाए गए।
प्रवक्ता एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन सतीश बंसल ने इस अवसर पर कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अतिउपयोगी हैं। पेडों के संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक रहना होगा। हरितिमा के कम होने का विपरीत प्रभाव हमारे वातावरण पर पडता है। जाने अनजाने में भी पर्यावरण दूषित न हो पाए इसके लिए सतत प्रयास करने होंगे।
पौधों को सुरक्षित रखने के लिए लायन आभा गांधी की ओर से ट्री गॉर्ड की व्यवस्था की गई तथा पौधों की देखभाल का जिम्मा स्थानीय समिति को दिया गया। इस अवसर पर लायन महेंद्र जैन मित्तल, अशोक टांक, निकिता जैन, मोहन बम्ब, जुगल किशोर जाजू, निशा जैन सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। स्थानीय समिति के प्रकाशचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।