अंकारा । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर-पश्चिमी सीरिया में सुरक्षा जोन बनाने की वार्ता को तेज गति से आगे बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं।
तुर्की के प्रशासन ने रविवार को कहा, “आज तुर्की के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत की। एर्दोगन ने कहा कि तुर्की सीरिया के मंबिज क्षेत्र में कुर्दिश वर्कर्स पार्टी- कुर्दिश पीपल्स प्रोटेक्शन यूनिट (पीकेके-वाईपीजी) को अस्थिर करने से रोकने के लिए तुरंत सुरक्षा कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
दोनों नेताओं ने सीरिया में सुरक्षा जोन बनाने की दोनों देशों के मुख्यालयों द्वारा शुरू की गयी वार्ता को तेजी से आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।” दोनों देश सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बचे खुचे अवशेष को खत्म करने के लिए कदम उठाने पर सहमत हुए।