इस्तांबुल। तुर्की में राष्ट्रपति तय्यिप एर्दोगन ने रविवार को संसदीय चुनावों में विजयी होने की घोषणा की। एर्दोगन ने कहा कि जनमत उनके और उनकी सत्तारूढ़ पार्टी एकेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिला है।
तुर्की के हाल के इतिहास में सबसे लोकप्रिय और विभाजनकारी नेता एर्दोगन ने कहा कि तुर्की के विकास में अब कोई बाधा नहीं आएगी। वह तथा उनकी इस्लामवादी एकेपी जहां अर्थव्यवस्था को लेकर आई थी वही से विकास की रफ्तार शुरू होगी।
इस्तांबुल से एक संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने हमें राष्ट्रपति और कार्यकारी भूमिकाओं को निभाने की जिम्मेदारी दी है। मुझे उम्मीद है कि कोई भी अपनी विफलता को छिपाने के लिए चुनाव नतीजों को लेकर तनाव उत्पन्न करने और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगा।