Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ES submits notification of 17th Lok Sabha to President - चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी - Sabguru News
होम Delhi चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी

चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी

0
चुनाव आयोग ने सत्रहवीं लोकसभा की अधिसूचना राष्ट्रपति को सौंपी
ES submits notification of 17th Lok Sabha to President
ES submits notification of 17th Lok Sabha to President
ES submits notification of 17th Lok Sabha to President

नई दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी।

अरोड़ा ने अपराह्न साढ़े बारह बजे कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और उन्हें सत्रहवीं लोकसभा के सदस्यों के चुने जाने संबंधी अधिसूचना की प्रति भेंट की। उनके साथ चुनाव आयुक्त सर्वश्री अशोक लवासा और सुशील चन्द्र भी थे।

कोविंद ने अरोड़ा को देश में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने आयोग के सदस्यों अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा सुरक्षाकर्मियों की भी तारीफ की जिनके प्रयासों और मुस्तैदी से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न हो सका।

राष्ट्रपति ने देश के करोड़ों मतदाताओं को भी बधाई दी जिन्होंने चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और संविधान तथा लोकतान्त्रिक परम्पराओं को बनाए रखा। इससे पहले राष्ट्रपति ने सोलहवीं लोकसभा को भंग करने की मत्रिमंडल की सिफारिश मंजूर कर दी और इस तरह सोलहवीं लोकसभा आज भंग कर दी गई।