अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से किशनगढ़ सहित प्रदेश के 26 रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी।
चौधरी ने बताया कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, ट्रेनों के ठहराव एवं आधारभूत ढांचे हेतु महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे को सुझाव दिए थे जिस पर रेलवे बोर्ड ने सकारात्मक रुख रखते हुए जयपुर मंडल के किशनगढ़ (अजमेर) रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर यात्रियों की सुगम आवाजाही हेतु एस्केलेटर लगाने की मंजूरी प्रदान की है।
इसके अलावा 26 अन्य स्टेशनों पर भी जिसमें ब्यावर, बांदीकुई, फुलेरा, गेटोर जगतपुरा, सांगानेर, कनकपुरा, दुर्गापुरा, रींगस शामिल हैं, मे भी एस्केलेटर स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक एस्केलेटर पर अनुमानतः साढ़े तीन करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। चौधरी ने बताया कि रेलवे ने 41 रेलवे स्टेशनों का सर्वे कराया था जिनमें से 13 पर एस्केलेटर की जरुरत नहीं होना स्वीकार किया गया।