अजमेर। मानव अधिकार मिशन अजमेर के पदाधिकारियों व सभी सहभागी सदस्यों द्वारा मानव अधिकार मिशन का स्थापना दिवस उत्सव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष वीपी सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता के जरिए बाल श्रम रोकने की शपथ दिलाई गई तथा श्रमिकों को काम करने वाले स्थानों पर उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए चर्चा व समाज में फैल रहे उत्पीड़न को कम करने के प्रति जागरूकता दिखाने पर उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर मिशन के मीडिया सचिव शास्त्री लोकेश शर्मा द्वारा सदस्यता बढ़ाने सेवा कार्य करने की रूपरेखा के साथ नारा देकर सभी को शपथ दिलाई की उत्पीड़न को हटाना है, मानव अधिकार मिशन अपनाना है।
इसी क्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अजमेर को मिलकर मिशन में सहयोग प्रदान करने के लिए पत्र सौंपा गया तथा मिशन स्थापना दिवस का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर मिशन के पदाधिकारी अध्यक्ष वीपी सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, सचिन शर्मा, अशोक भारद्वाज, महिला उपाध्यक्ष अनीता खुराना, अर्चना जसराज शर्मा, जिला संगठन मंत्री तरुण वर्मा, संगठन मंत्री सोहन सिंह दशाना, गौरव गुंजन सिंह, महेंद्र मोहन बारोटीया, सोहन लाल भादा, प्रशांत पाटीदार, नरेश कुमार साहू, लीगल सेक्रेटरी धन सिंह उपस्थित रहे।