Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुरुग्राम में औषधिय दवाओं और उपकरणों के लिए सेंट्रल वेयर हाउस की स्थापना
होम India City News गुरुग्राम में औषधिय दवाओं और उपकरणों के लिए सेंट्रल वेयर हाउस की स्थापना

गुरुग्राम में औषधिय दवाओं और उपकरणों के लिए सेंट्रल वेयर हाउस की स्थापना

0
गुरुग्राम में औषधिय दवाओं और उपकरणों के लिए सेंट्रल वेयर हाउस की स्थापना
Establishment of central ware house for drugs and equipments in gurugram
Establishment of central ware house for drugs and equipments in gurugram
Establishment of central ware house for drugs and equipments in gurugram

बीपीपीआई समिति ने औषधि विभाग को जरुरत के हिसाब से क्षेत्रीय स्तर पर वेयर हाउसों तथा वितरकों की नियुक्ति की संभावनाओं को तलाशने की सिफारिश की है। समिति ने तकनीक आधारित रीयल आईएम ट्रैकिंग सिस्टम बनाने की भी सिफारिश की है ताकि गड़बड़ियों को संभावना नहीं रहे।

बीपीपीआई ने जन औषधि केन्द्रों को दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति के लिए गुरुग्राम में सेंट्रल वेयर हाउस की स्थापना की है। इसके साथ ही आठ कैरेयिंग एंड फारवार्डिंग एजेंट (एफ एंड सी) और आठ वितरकों की नियुक्ति की है। समिति ने कहा है कि आम लोगों तक दवाओं एवं उपकरणों की समय पर पहुंच के लिए वर्तमान वितरण प्रणाली पर्याप्त नहीं है।

बीपीपीआई को वर्ष 2017-18 के दौरान पुनरीक्षित बजट 74.62 करोड़ रुपये का था जिसमें से उसे 47.64 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे लेकिन इस योजना के तहत 29.63 करोड़ रुपये का ही उपयोग किया गया। इस योजना के शुरु होने के बाद से अब तक बीपीपीआई को कुल 137.88 करोड़ रुपये जारी किये गये है जिनमें से वह 119.88 करोड़ रुपये का वास्तव में उपयोग कर पाया है।