Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केरल और माहे में भारी बारिश का अनुमान - Sabguru News
होम India City News केरल और माहे में भारी बारिश का अनुमान

केरल और माहे में भारी बारिश का अनुमान

0
केरल और माहे में भारी बारिश का अनुमान
Estimates of heavy rains in Kerala and Mahe
Estimates of heavy rains in Kerala and Mahe
Estimates of heavy rains in Kerala and Mahe

पुणे। केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश होने का अनुमान है। उत्तर पूर्वी मानसून केरल में सक्रिय है जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मानसून कमजोर रहा।

अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तथा असम, मेघालय, बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश,सौराष्ट्र और कच्छ के शेष हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा।

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में तथा गुजरात के शेष हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।

गुजरात के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से अत्यधिक ऊपर रहा। हरियाणा के हिसार में सबसे कम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर रविवार 08़.30 बजे से लेकर सोमवार 08़.30 बजे तक आंधी तूफान के साथ बारिश का प्रभाव रहा।

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, असम, मेघालय में कई स्थानों पर तथा अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, तमिलनाडु, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुयी या फिर गरज के साथ छींटे पड़े।

पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, जम्मू- कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र,मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में मौसम शुष्क रहा।