इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना सुरक्षित विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी विधायक और महेवा सीएचसी प्रभारी को धमकाने का एक आडियो वायरल हुआ है।
भरथना सुरिक्षत विधानसभा से भाजपा एमएलए सावित्री कठेरिया ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बातचीत उनकी खुद की है लेकिन उन्होने बातचीत के दौरान कोई भी अभद्रता नहीं की है।
क्षेत्रीय विधायक ने आरोप लगाया कि सीएचसी प्रभारी ने उनके सरकारी फोन नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल रखा था जिसके चलते वह जनता की स्वास्थ्य से संबंधित समस्या से सीएचसी प्रभारी तक नहीं पहुंचा पा रही थीं।
कठेरिया का आरोप है कि उनके फोन से जब बात नहीं हुई तब उन्होंने एक दूसरे नॅबर से फोन किया तब सीएचसी प्रभारी ने तुरंत उठा लिया। महेवा सीएचसी प्रभारी यतीन्द्र राजपूत का कहना है कि विधायक ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अभद्रतापूर्वक अंदाज में बात की।