Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इटावा : महिला अस्पताल में लेनदेन का वीडियो वायरल, स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त - Sabguru News
होम India City News इटावा : महिला अस्पताल में लेनदेन का वीडियो वायरल, स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

इटावा : महिला अस्पताल में लेनदेन का वीडियो वायरल, स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

0
इटावा : महिला अस्पताल में लेनदेन का वीडियो वायरल, स्वास्थ्यकर्मी बर्खास्त

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिला मुख्यालय पर स्थित महिला अस्पताल में इलाज के लिये रुपयों के लेन-देन का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वार्ड बाॅय को बर्खास्त कर दिया है जबकि आशा को पद से हटाने की कार्रवाई के लिए जिला समिति में प्रस्ताव रखा जाएगा और आने वाले दिनों में उसे भी पद से हटा दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एनएस तोमर शनिवार को यहां बताया कि महिला अस्पताल में इलाज के लिए रुपयों के लेन-देन का वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो में जो देखा जा रहा है वह बेहद गंभीर है। वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि पैसे का लेनदेन किया जा रहा है जिसमें वार्ड बाॅय और आशा की संलिप्तता पाई गई है। वार्ड बाॅय को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है और आशा को पद से हटाने की कार्रवाई के लिए जिला समिति में प्रस्ताव रखा जाएगा आने वाले दिनों में आशा को भी पद से हटा दिया जाएगा।

वायरल वीडियो महिला जिला अस्पताल का है। जहां आशा महिला मरीज के तीमारदार से डिलीवरी के नाम पर पांच हजार रुपए की मोटी रकम वसूलते नजर आ रही है, तीमारदार से रुपए लेकर आशा अंदर डाक्टर के पास रुपए लेकर देने जाती है, जिसके बाद मरीज का उपचार शुरू होता है, इस पूरी कहानी का वीडियो वहां मौजूद एक तीमारदार अपने मोबाइल से बना लेता है। जिससे जिला अस्पताल में रुपए के लेन देन की पूरी कहानी का खुलासा हो जाता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया मामला मेरे संज्ञान में आ गया है जल्द ही वीडियो की जांच कराई जाएगी। पैसे लेने वाली आशा पर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी। जो भी वार्डबाॅय या स्टाफ के लोग इसमें शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कारवाई की जाएगी।