ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त फिल होगन ने आयरिश सरकार के उन पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाने के बाद गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फिल 19 अगस्त को गाउंट गालवे में 80 से अधिक लोगों के साथ गोल्फ डिनर में शामिल हुए थे। साथ ही 31 जुलाई को ब्रसेल्स से आयरलैंड का दौरा करने के करने के बाद क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर भी उनकी निंदा हुई थी।
फिल ने हालांकि कहा है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है, लेकिन उन्हें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन और सख्त के साथ करना चाहिए था। उन्होंने अपने त्याग पत्र में इस मुद्दे खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी यात्रा के दौरान हुई गलतियों के लिए आयलैंड के लोगों से तहेदिल से माफी मांगता हूं।