रोम। इटली के मिलान में रविवार रात यूईएफए यूरो 2020 फाइनल में इटली की जीत के जश्न के दौरान 15 लोग घायल हो गए। इटली के राष्ट्रीय समाचार पत्र कोरिएरे डेला सेरा के मुताबिक घायल हुए 15 लोगों में से तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
अधिकतर लोगों को चोटें मुख्य रूप से कैथेड्रल स्क्वायर पर आतिशबाजी के कारण आईं हैं, जहां हजारों लोग रविवार रात को जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे। अस्पताल में भर्ती लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक उसके पेट में गहरा घाव है, दूसरे की तीन अंगुलियां कट गई हैं, जबकि तीसरे को कथित तौर पर सड़क पर पड़े बैरियर गिरने से चोटें आई हैं।
उल्लेखनीय है कि इटली के प्रशंसकों ने मिलान शहर की नहरों में तैरकर और कूड़ेदान जलाकर इटली की जीत का जश्न मनाया था। कुछ लोग ट्राम के ऊपर चढ़ गए थे और फव्वारों में कूद गए थे। इसी दौरान डकैती के कुछ मामले भी सामने आए, लेकिन अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।