रोम। इटली के सिसिली में यूरोफाइटर टाइफून लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। इटेलियन अखबार ला रिपब्लिका ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।
यह विमान मंगलवार को सिसिली के शहर ट्रैपानी में सैन्य हवाई ठिकाने से पांच मील दूर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ला रिपब्लिका ने शुरू में बताया कि वह दुर्घटना में बच गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय पायलट अज्ञात कारणों से दुर्घटना से नहीं बच पाया। जेट के मलबे के चारों ओर लगी आग से बचाव अभियान भी जटिल हो गया था। इतालवी वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने पायलट के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यूरोफाइटर टाइफून एक यूरोपीय मल्टीरोल चौथी पीढ़ी का फाइटर है जिसे ब्रिटिश, जर्मन, स्पेनिश और इतालवी कंपनियों के एक संघ की ओर से डिजाइन किया गया है और 2003 में परिचालन सेवा में पेश किया गया।