Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Every collaboration in cleanliness campaign: cm Yogi Adityanath - बापू के सपनो को साकार करने के लिये हर एक की भागीदारी जरूरी : मुख्यमंत्री योगी - Sabguru News
होम India Politics बापू के सपनो को साकार करने के लिये हर एक की भागीदारी जरूरी : मुख्यमंत्री योगी

बापू के सपनो को साकार करने के लिये हर एक की भागीदारी जरूरी : मुख्यमंत्री योगी

0
बापू के सपनो को साकार करने के लिये हर एक की भागीदारी जरूरी : मुख्यमंत्री योगी
Every collaboration in cleanliness campaign: cm Yogi Adityanath
Every collaboration in cleanliness campaign: cm Yogi Adityanath
Every collaboration in cleanliness campaign: cm Yogi Adityanath

फतेहपुर । प्लास्टिक के समूल विनाश का संकल्प लेते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिये लोगों को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान में हरसंभव सहयोग करना चाहिये।

योगी ने यहां करीब ढाई घंटे के प्रवास के दौरान अधिकारियेां से कहा कि वे प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के साथ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। हथनापुर सानी गांव में श्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कांफ्रेसिंग कर विश्वास दिलाया कि यह अभियान में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका अदा करेगा। उन्होने ग्रामीण जनता, जन प्रतिनिधियों से रूबरू होकर जन समस्याएं सुनी और सभास्थल के करीब बने तालाब के किनारे वृक्षारोपण कर लोगों को श्रमदान और वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा “ दीपावली आ रही है, दीपदान के दौरान कोई कोना गंदा न रहे, जिसकी हमे शपथ लेनी होगी। हम सफाई कर्मियों और सरकारी अधिकारियों के सहारे इस अभियान को न छोडे बल्कि इसे अपने हर दिन के एक कार्यक्रम में शामिल कर लें। सशक्त भारत के निर्माण में स्वच्छता बहुत अहम है। स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन की तरह से चलाने की आवाश्यकता है। इस अभियान भारत एक नये मुकाम पर पहुंचेगा। इससे न केवल सुख समृद्धि आयेगी बल्कि कुपोषण से हो रहे लाखों बच्चों को निजात मिलेगी और वे निरोगी होगेे। ”

उन्होने कहा पूर्वांचल में जुलाई अगस्त सिंतबर महीनों के दौरान हर साल सैकड़ो लोग बुखार, चिकुनगुनियां, डेगू, मलेरिया से ग्रसित होकर मौत का शिकार हो जाते थे। अकेले गोखरपुर मेडिकल कालेज में 500 से ज्यादा मरीज इस दौरान बिस्तरों पर होते थे। सरकार के प्रयासो का नतीजा है कि इस साल अब तक केवल संक्रामक बीमारियों से ग्रसित केवल 80 मरीज ही बीआरडी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती हुए है और इस दौरान सिर्फ छह लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुयी है।