25 अप्रैल को शाओमी चीन में अपना नया फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन का नाम मी 6एक्स है जो भारत सहित दूसरे देशों में मी ए2 नाम से पेश किया जाएगा। वहीं कुछ दिन पहले कंपनी ने इसका आॅफिशियल फोटो भी पेश कर दिया है। ऐसे में इस फोन के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है। आज शाओमी मी 6एक्स को लॉन्च किया जाएगा।
क्या इस फोन में खास।
1. शाओमी मी 6एक्स को 5 अकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा। यह फोन रेड, पिंक, गोल्डेन, ब्लैक और ब्लू लॉन्च होगा।
2.इसमें डुअल सेल्फी कैमरा होगा। जानकारी के अनुसार इसमें 20—मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखा जा सकता है। वहीं कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध होगा।
3.इस फोन में बेज़ल लेस डिस्पले दिया गया है और पिछले पैनल में भी आपको रेडमी नोट 5 प्रो स्टाइल में डुअल कैमारा देखने को मिलेगा।वहीं बैक पैनल में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
4. शाओमी मी 6एक्स में 5.99-इंच की बेज़ल लेस डिसप्ले के देखने को मिल सकता है।
5.फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 2,160 x 1,080 पिक्सल रेल्ज्यूशन वाला फुल एचडी+ स्क्रीन दी जा सकती है।
6.इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया जाएगा।
7.फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
8.इस फोन में 4जीबी रैम तथा 64जीबी की इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है।
9.फोन में रियर कैमरा 20-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का दिया जा सकता है।
10.फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 पर पेश किया जा सकता है।
11.भारत सहित विश्व के दूसरे देशों में शाओमी मी2 को नाम से लॉन्च होगा और इसे गूगल एंडरॉयड वन इंटिग्रेशन के साथ पेश किया जा सकता है।