Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन - Sabguru News
होम Delhi एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

0
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने देश में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके दायरे में लाने के लिए एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी दी।

जावडेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है उन्हें अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किसी मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बिना किसी संकोच के पंजीकरण करें। जावडेकर ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। हम 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लें और खुद को सुरक्षित करें।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह फैसला वैज्ञानिकों की सलाह पर ही लिया है। उन्होंने कहा कि देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, हम लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत भारत बायोटेक की ओर से विकसित कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका तथा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशिल्ड को मंजूरी प्रदान कर दी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 4,84,94,594 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।