Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कांग्रेस विधायक थिरुमहन एवरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai कांग्रेस विधायक थिरुमहन एवरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

कांग्रेस विधायक थिरुमहन एवरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
कांग्रेस विधायक थिरुमहन एवरा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

चेन्नई। तमिलनाडु में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन के पुत्र ई. थिरुमहन एवरा का बुधवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे।

थिरुमहन मई 2021 के चुनावों में अपने गृह नगर इरोड पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुने गए थे। द्रमुक के नेतृत्व वाले मोर्चे के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ने वाले थिरुमहान ने तमिल मनीला कांग्रेस के युवराज को 8,904 मतों के अंतर से हराया। युवराज अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले मोर्चे का हिस्सा थे।

थिरुमहन को आज दिल का दौरा पड़ा और उन्हें इरोड के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शव को आवास पर लाया गया जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन किए। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और जयराम रमेश तथा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने युवा विधायक थिरुमहन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक थिरुमहान के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। यह खबर मुझे असहनीय गहरी पीड़ा देता है। जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि मेरे 46 वर्षीय सहयोगी ई. थिरुमहन एवरा के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर बिल्कुल स्तब्ध हूं। वह तमिलनाडु में इरोड ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक थे और अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ लोगों में से एक थे। कांग्रेस और राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है।

अलागिरी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक बयान में उन्हें एक प्रगतिशील विचारक के रूप में वर्णित किया, जिन्होंने तर्कवादी नेता पेरियार की परंपराओं का पालन किया। साथ ही ईवीकेएस संपत और पूर्व टीएनसीसी प्रमुख ईवीकेएस एलंगोवन के राजनीतिक मार्ग का अनुसरण किया।

उन्होंने कहा कि टीएनसीसी के सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में उनके युवा उत्साह ने पूरे राज्य में पार्टी के संदेश को फैलाने में मदद की। उन्होंने कहा कि महज 46 वर्ष की अल्पायु में उनका निधन कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति है। भारी मन से मैं कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।