जयपुर। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में उम्मीदवारों के नामों के साथ उनकी तस्वीरें भी होंगी। ऐसा राजस्थान में 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव में देखने को मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि एक ही नाम के दो उम्मीदवारों को लेकर भ्रम नहीं हो। नई व्यवस्था के अनुसार ईवीएम में उम्मीदवार का नाम, उसकी तस्वीर और चुनाव चिन्ह होगा।
भगत ने कहा कि हालांकि, यह प्रयोग धौलपुर विधानसभा उपचुनाव में किया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में ऐसा कहीं नहीं किया गया।
अजमेर और अलवर में 29 जनवरी को लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं, जबकि मंडलगढ़ में उसी दिन विधानसभा उपचुनाव होगा।