Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ex-CJI Ranjan Gogoi takes oath as RS MP amid protests Congress members - Sabguru News
होम Delhi गोगोई के शपथ ग्रहण का विरोध करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिर्गमन

गोगोई के शपथ ग्रहण का विरोध करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिर्गमन

0
गोगोई के शपथ ग्रहण का विरोध करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने किया बहिर्गमन
Ex-CJI Ranjan Gogoi takes oath as RS MP amid protests Congress members
Ex-CJI Ranjan Gogoi takes oath as RS MP amid protests Congress members
Ex-CJI Ranjan Gogoi takes oath as RS MP amid protests Congress members

नई दिल्ली। मनोनीत सदस्य रंजन गोगोई के गुरुवार को राज्य सभा की सदस्यता की शपथ लेने के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने जबर्दस्त शोरशराबा किया और उनके मनोनयन का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोगोई काे शपथ लेने के लिए जैसे ही आमंत्रित किया, विपक्षी सदस्य खासकर कांग्रेस सदस्यों ने शोरशराबा शुरू कर दिया।

शोरशराबे के बीच ही गोगोई ने जैसे ही शपथ पत्र पढ़ना शुरू किया, कांग्रेस सदस्य शोरगुल करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गये। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने इस बीच कुछ कहना चाहा लेकिन शोरशराबे के कारण उनकी बातें सुनायी नहीं दी।
गोगोई के शपथ ग्रहण कर लेने के बाद वेंकैया नायडू ने कहा कि इस तरह व्यवहार उचित नहीं है। गोगाेई के मनोनयन का विरोध करना है तो सदन के बाहर करिये।

सदन में मौजूद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गोगोई का विरोध करना उचित नहीं है। वह सम्मानित व्यक्ति हैं और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया है। पहले ही भी न्यायाधीश रहे माननीय इस सदन के सदस्य मनोनीत हुए हैं।

सभापति ने शोरशराबे के दौरान कांग्रेस सदस्यों की ओर से कही गयी बातें सदन के रिकार्ड में न रखने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि गोगोई चार माह पूर्व ही उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें इसी सप्ताह कोविंद ने राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया है।