मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने सोमवार को मुठभेड़ विशेषज्ञ पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में को भेज दिया।
शर्मा उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी कार को खड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपियों में से एक है।
अदालत ने जैसे ही शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा उसके तुरंत बाद उसके वकील सुदीप पासबोला ने अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया कि उनके मुवक्किल को जेल में खतरा है क्योंकि वह कई बड़े मामलों में जांच का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने अदालत को बताया कि गिरफ्तारी से पहले वह पुलिस सुरक्षा में रहे हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि शर्मा को तलोजा की जगह ठाणे जेल में रखा जाए। अदालत ने निर्देश दिया कि जेल आरोपों को देखे, खतरे का आकलन करे और उसके अनुसार फैसला ले।