Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आनंदी बेन पटेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली - Sabguru News
होम Gujarat आनंदी बेन पटेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली

आनंदी बेन पटेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली

0
आनंदी बेन पटेल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली
ex gujarat CM anandiben patel takes oath as Governor of Madhya Pradesh
ex gujarat CM anandiben patel takes oath as Governor of Madhya Pradesh
ex gujarat CM anandiben patel takes oath as Governor of Madhya Pradesh

भोपाल। मध्य प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आज राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने शपथ दिलाई।

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रिपरिषद के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

राज्यपाल बनने से पहले पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। 21 नवंबर 1941 को जन्मी पटेल मोहिनाबा हाई स्कूल अहमदाबाद की प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं।

शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि रामनरेश यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ओम प्रकाश कोहली के पास था। पटेल के शपथ लेते ही राज्य को पूर्णकालिक राज्यपाल मिल गया है।