दोस्तों अभी एग्जाम का समय चल रहा है। ऐसे में हर एक स्टूडेंट को टेंशन रहती हैकी एग्जाम में उनके साथ क्या होगा ऐसे में वह हमेशा ही घबराया हुआ रहता है। घबराने के कारण जो भी याद करता है वह एक्जाम की टेंशन के कारण सब भूल जाता है। एक्जाम की टेंशन का सामना अरे को करना पड़ता है अर्थात प्रत्येक बच्चे के साथ ऐसा ही होता है। इसी कारण हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लाए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे।
1.अधिकांश बच्चे परीक्षा के समय लेट कर या पलंग पर बैठकर एग्जाम की तैयारी करते हैं जो नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि एग्जाम की तैयारी जमीन पर बैठकर यह कुर्सी पर बैठकर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से एकाग्रता बढ़ती है और जल्दी ही याद होने लगता है।
2.एग्जाम की तैयारी करते समय हर 1 घंटे बाद 10 मिनट तक आराम करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तैयारी करते समय तनाव ना हो।
3.पढ़ाई करने के लिए एकाग्रता अत्यंत आवश्यक होती है। इसीलिए परीक्षा के 10 से 15 दिन पहले ओम का उच्चारण करने से ध्यान केंद्रित होता है और पढ़ाई में बहुत अच्छी तरह से मन लगता है।
4.आदित्य विद्यार्थियों को आपने देखा होगा कि एग्जाम के शुरू होने से पहले किताबों के साथ दिखाई देते हैं जो कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। विद्यार्थियों को एक्जाम के 1 घंटे पूर्व ही किताबों को छोड़ देना चाहिए।
5.एक्जाम के पास के दिनों में पेट भर कर खाना खाने के बजाय तरल पदार्थों का सेवन करें जैसे चाय गोपी जूस आदि इनका सेवन करने से आलस नहीं आता है। और ध्यान पढ़ाई में अच्छी तरह से लगता है।
6.एग्जाम की तैयारी के लिए देर रात को पढ़ने के बजे है। सुबह 4:00 से 5:00 पढ़ना चाहिए जो पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा समय है।