Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही में आबकारी विभाग ने बरामद की करीब दो करोड़ की अंग्रेजी शराब - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad सिरोही में आबकारी विभाग ने बरामद की करीब दो करोड़ की अंग्रेजी शराब

सिरोही में आबकारी विभाग ने बरामद की करीब दो करोड़ की अंग्रेजी शराब

0
सिरोही में आबकारी विभाग ने बरामद की करीब दो करोड़ की अंग्रेजी शराब


-स्वरूपगंज के पास भुजेला में दिया कार्रवाई को अंजाम

– लक्जरी कारों समेत 15 वाहन जब्त, 11 आरोपी अरेस्ट
-हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड के 1880 कार्टन बरामद
सिरोही/आबूरोड। सिरोही जिले में आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्वरूपगंज के पास भुजेला में फोरलेन पर पावर हाउस के पीछे शराब से भरे 15 वाहनों को जब्त किया गया साथ ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

शराब से भरे वाहनों व आरोपियों को आबूरोड स्थित आबकारी थाने लाया गया। वाहनों से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 1880 कार्टन जब्त किए गए। जब्त की गई शराब का मूल्य करीब दो करोड़ आंका गया है। वहीं बरामद किए गए वाहनों का मूल्य भी दो करोड रुपए आंका गया है। आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है।

आबकारी आयुक्त जोगाराम के निर्देशन में शराब तस्करी के खिलाफ गुजरात बॉर्डर के पास भुजेला में फोरलेन पर पावर हाउस के पीछे कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी विभाग की पांच-छह जिलों की टीम ने संयुक्तरूप से दबिश देकर कई वाहन व शराब का भारी जखीरा बरामद किया। कार्रवाई के दौरान ना तो सिरोही जिले की पुलिस को शामिल किया गया ना ही स्थानीय आबकारी महकमे को किसी बात की जानकारी थी। अन्य राज्यों से ट्रकों में भरकर लाई गई शराब को यहां से हल्के वाहन(लगजरी) गाड़ियों में भरकर गुजरात के लिए भेजा जाता था।

विशेष टीम के पेट्रोलिंग ऑफिसर नारायण सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान शराब से भरे 6 मिनी ट्रक व 9 लग्जरी कारों को बरामद किया गया। इन वाहनों में हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब के 1880 कार्टन बरामद किए गए। बरामद की गई लग्जरी कारों से शराब के साथ-साथ विभिन्न नंबर की नंबर प्लेट भी पाई गई। शराब तस्करों की ओर से वाहनों की मूल नंबर प्लेट को बदलकर दूसरे नंबर प्लेटे लगा दी गई। ऐसे में वहीं वाहनों पर लगी नंबर प्लेटों पर पर भी संदेह गहरा गया हैं।

खाकी की साख को बटटा

शराब तस्करी का सिल्क रूट बने सिरोही जिले में आबकारी विभाग की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई से खाकी की साख को बटटा लग रहा है। फोरलेन पर धडल्ले से चल रहे शराब तस्करी के नेटवर्क के बारे में खाकी का अंजाम होना सवाल खड़े कर रहा है। कहने को पुलिस की ओर से हाईवे पेट्रोलिंग की जाती है। शनिवार को एडिशनल एसपी व संबंधित थाना क्षेत्रों के अधिकारियों की ओर से गश्त की जाती है। इसके बावजूद भी इतने बड़े स्तर पर शराब की तस्करी का पर्दाफाश होना खाकी की भूमिका को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है।

आबकारी विभाग के अधिकारी भी सवालों के घेरे में

शराब तस्करी का पर्दाफाश होने से स्थानीय आबकारी विभाग के अधिकारियों की भी पोल खोल कर रख दी है। स्थानीय आबकारी अधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी व बिक्री के बारे में जानकारी नहीं होना संदेह पैदा करता है। जबकि, आबकारी आयुक्त तक शराब तस्करी की जानकारी होना व स्थानीय अधिकारियों को अनभिज्ञ होना स्थानीय अधिकारियों की भूमिका पर सवालिया निशान लगा रहा है। फिलहाल, पूरे में मामले में स्थानीय अधिकारियों की भी मिलीभगत होने की आशंका है।

गिरफ्तार आरोपियों की फेहरिस्त

आबकारी विभाग की ओर से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उदयपुर के अदवास निवासी महेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत, उदयपुर के थाना सलूंबर के सलूंबर बसी निवासी निर्भय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत, उदयपुर के हवाला कुद्र शिल्पग्राम के पास के निवासी प्रकाशचंद्र पुत्र गोरधन देवासी, उदयपुर के थाना मालवाड़ा के काठवी गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र बाबूलाल मीणा, राजसमंद के छोटा भानुजा निवासी मांगीलाल रेबारी पुत्र शंभूलाल रेबारी, सिरोही जिले के रोहिड़ थाना के भारजा जोडफ़ली निवासी लक्ष्मण पुत्र खंगार गरासिया, उदयपुर के मावली थाना के नऊआ निवासी चैनराम पुत्र अंबालाल डांगी, उदयपुर के थाना डबोक के आसना निवासी गंगाराम पुत्र फतेहलाल डांगी, उदयपुर के थाना सुखेर के रामा गांव निवासी वर्दीचंद्र पुत्र टीला डांगी, उदयपुर के थाना सुखेर रामा गांव निवासी विष्णु पुत्र गोपीलाल डांगी व उदयपुर के थाना भिंडर के ढाबियों का खेड़ा भिंडर निवासी वीरेंद्र सिंह राठौड़ पुत्र राम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

एक बोतल शराब पकडऩे की कार्रवाई SP के निर्देश पर तो जखीरा का छूटना किसके निर्देश पर?