Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बूंदी में आबकारी निरीक्षक 25000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Bundi बूंदी में आबकारी निरीक्षक 25000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

बूंदी में आबकारी निरीक्षक 25000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

0
बूंदी में आबकारी निरीक्षक 25000 रूपए रिश्वत लेते अरेस्ट

बूंदी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बूंदी में आबकारी विभाग के निरीक्षक विनोद शर्मा को शनिवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बूंदी जिले के ठीकरदा गांव में कंपोजिट शराब की लाइसेंसी दुकान चलाने वाले आशीष मयंक ने परिवाद दिया था कि गत दो फरवरी को आबकारी विभाग का निरीक्षक विनोद शर्मा स्टाफ के साथ उसकी दुकान पर आया और सैल्समैन से छह पेटी शराब ले गया। साथ ही उसने सैल्समैन को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपए और प्रति माह 6 हजार रुपए रिश्वत देने की मांग की।

ब्यूरो की कोटा चौकी ने शिकायत के सत्यापन के बाद कल शाम पीड़ित को 25 हजार रुपये फ़रियादी देकर तय किए स्थान बूंदी कृषि उपज मंडी कार्यालय के पास भेजा जहां निरीक्षक विनोद शर्मा ने 25 हजार रुपए ले लिए लेकिन उसमें से पांच हजार रुपए उसने वापस लौटा दिए।

इसी बीच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को देखकर वह सरकारी गाड़ी से ड्राइवर फराजुउद्दीन सहित भाग निकला। ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा कर बूंदी के भीड़भाड़ वाले इलाके में उसे रोका लिया। विनोद शर्मा ने रिश्वत के रुपए अपनी कार के चालक को देकर भगा दिया। ब्यूरो ने निरीक्षक को तो गिरफ्तार कर लिया और अब फरार चालक की तलाश की जा रही है।