पिछले कुछ माह में मोटो के नए एंडरॉयड फोन के बारे में काफी लीक आई है। वहीं कल यह खबर भी आ गई कि कंपनी सितंबर में एक इवेंट कर रही है और इस दिन तीन बड़े डिवाइस पस्तुत कर सकती हैं। ऐसे में चर्चा है कि कंपनी इस दिन मोटो वन मॉडल को पेश करे। हालांकि फोन लॉन्च होने से पहले ही मोटोरोला के इस बहुप्रतिक्षित फोन के बारे में खास जानकारी मिली है। इस फोन की एक्सक्लूसिव लाइव फोटो मिली है जिससे आप फोन के बारे में स्पष्ट जानकारी पा सकते हैं।
moto one के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
1.मोटोरोला मोटो वन में आपको 6.2 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी।
2.कंपनी इसे 2280ग1080पिक्सल के साथ पेश किया जा सकता है।
3.इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
4.फोन में 4जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध हो सकती।
5.कंपनी इसे 64जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ भी पेश कर सकती है।
6.मोटोरोला मोटो वन को 12एमपी+5एमपी डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है।
7.फोन में एफ/1.8 और एफ/2.0 अपर्चर वाला सेंसर दिया जा सकता है।
8.वहीं फ्रंट कैमरा 8एमपी तक का हो सकता है।
9.इस फोन में आपको 3,780 एमएएच की बैटरी देखने के मिल सकती है।