ओपो जल्द ही भारत में अपनी के स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत करने वाली है। ओपो इस सीरीज़ के तहत सबसे पहले ओपो के1 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फ्लिपकार्ट पर बना वेबपेज़ ओपो के1 का ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपो के1 फरवरी के पहले सप्ताह में भी भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। ओपो के1 शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा और इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम ही होगी।
oppo k1 के फीचर्स
1.चीन में इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुल एचडी+ एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है।
2.चीन में इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है।
3.फोन में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि नॉच पर उपलब्ध है।
4.कंपनी ने इसे डुअल सेंसर से लैस किया है। मुख्य सेंसर 16-मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का दिया गया है।
5.पावर बैकअप के लिए ओपो के1 में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
6.फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडियन करंसी के अनुसार 18,000 रुपये के करीब है।