वीवो इंडिया ने पिछले साल भारतीय बाजार में ‘वी’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच से लैस स्मार्टफोन वी11 प्रो लॉन्च किया था। वी11 प्रो में मौजूद नॉच को कंपनी द्वारा ‘हेलो नॉच’ नाम दिया गया था। वीवो वी11 प्रो एक ओर जहां दमदार कैमरा व स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है वहीं इस फोन की लुक और इसका डिजाईन भी बेहद शानदार है। वी11 प्रो की सफलता के बाद अब कपंनी इसी सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन लाने वाली है। वीवो कंपनी वी11 प्रो के नेक्स्ट वर्ज़न को लॉन्च करने के लिए तैयार है जो फरवरी के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।
vivo v11 pro के फीचर्स
1.वीवो वी11 प्रो 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो पर 6.41-इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है।
2.यह फोन फनटच ओएस आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।
3.भारत में यह फोन 6जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है।
4.वी11 प्रो का अपग्रेड फोन की 6जीबी या इससे ज्यादा रैम पर लॉन्च होगा।
5.वीवो वी11 प्रो में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा ब्लर बैकग्राउंड के साथ फोटोग्राफी करने में सक्षम है।
6.सेल्फी के लिए कंपनी ने इसे 25-मेगापिक्सल के एआई कैमरे से लैस किया है।
7.इस फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गय है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। वीवो वी11 प्रो में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई।