सवाई माधोपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज सवाई माधोपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश मीणा को 40 हजार एवं सहायक अभियंता मुरारीलाल मीणा को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शनी ने बताया कि परिवादी ठेकेदार द्वारा ब्यूरो में दी गयी शिकायत में कहा कि उनकी फर्म द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यो के बकाया करीब 10 लाख रूपए के बिलों को पास करवाने की एवज मेंं ओम प्रकाश मीणा एवं मुरारी लाल मीणा द्वारा दोनों के कमीशन के 50-50 हजार रूपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रेप की कार्यवाही अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश मीणा को को 40 हजार रूपए एवं सहायक अभियता मुरारी लाल मीणा को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि शिकाय का सत्यापन करवाने के दौरान आरोपी अधिशाषी अभियंता 10 हजार एवं सहायक अभियंता मुरारीलाल मीणा ने 15 हजार रूपए की रिश्वत ली थी। ब्यूरो ने आरोपियो के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ सहायक एवं दलाल को रिश्वत लेते दबोचा
सवाई माधोपुर जिले के बामनवास तहसील कार्यालय का वरिष्ठ सहायक मुकेश मीणा एवं उसके दलाल को आज परिवादी से ढाई हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भूमि का हक त्याग दर्ज करवाने की एवज में मुकेश कुमार मीणा वरिष्ठ सहायक द्वारा उसके दलाल मेघराज उर्फ मेघी माली (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 5 हजार रूपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर बयूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए मुकेश कुमार मीणा एवं उसके दलाल मेघराज उर्फ मेघी माली को ढाई हजार रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।