जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय की विशेष अन्वेषण शाखा ने आज जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग (पीएचईडी) दूूदू के अधिशाषी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा को 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो के जयपुर मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि पीएचईडी में उसके द्वारा किए गए कार्यों के भुगतान के कई बिल बकाया हैं जिन्हें पास करने की एवज में अधिशाषी अभियंता जितेंद्र कुमार शर्मा साढ़े सात प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें शर्मा के रिश्वत मांगने की पुष्टि हाे गई। इस पर एसीबी ने जाल बिछाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के नेतृत्व में दल गठित किया जिसने जितेन्द्र कुमार शर्मा को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सोनी ने बताया कि एसीबी के अन्य दलों द्वारा आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।