अजमेर। राजस्थान के अजमेर में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नया बाजार स्थित म्यूजियम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में अजमेर शहर में विकसित किए गए नए पर्यटन स्थलों को भी दर्शाया गया। कार्यक्रम में केसरिया बालम पधारो म्हारे देस लोकगीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में राजस्थानी छटा बिखेर दी।
इस मौके पर कालबेलिया नृत्य भी पेश किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, महापौर बृजलता हाडा, राजकीय संग्रहालय के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लघु चित्र के जरिए अजमेर के पर्यटन स्थलों को बखूबी दिखाया गया जिसकी सभी ने सराहना की।