मु॑बई । एक्ज़िम बैंक को अपनी गृह पत्रिका ‘एक्ज़िमिअस’ के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) से वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं की द्विभाषिक गृह पत्रिका श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला।
पुरस्कार मंगलवार, 26 जून, 2018 को आयोजित आरबीआई के वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान आरबीआई के माननीय उप गवर्नर श्री विरल वी. आचार्य द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर आरबीआई के माननीय उप गवर्नर श्री महेश कुमार जैन और कार्यपालक निदेशक श्री दीपक सिंघल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैंकों के प्रकाशनों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के लिए प्रत्येक वर्ष द्विभाषिक / हिन्दी गृह पत्रिका श्रेणी में प्रतियोगिता आयोजित करता है।