मु॑बई । भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िटम बैंक) ने भारत सरकार की ओर से सेशेल्स सरकार को 10 मिलियन यूएस डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की, जो 50 मिलियन यूएस डॉलर की ऋण-व्यवस्था का पहला हिस्सा है। यह ऋण-व्यवस्था सेशेल्स सरकार की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुसार, वस्तुओं और परियोजनाओं की खरीद के लिए प्रदान की गई है।
इस संबंध में ऋण-व्य वस्थाा करार सोमवार, 25 जून, 2018 को नई दिल्ली में हुआ। करार पर हस्ताक्षर सेशेल्स में भारत के माननीय उच्चायुक्त डॉ. ऑसफ सईद की उपस्थिति में एक्ज़िनम बैंक की ओर से महाप्रबंधक सुश्री मीना वर्मा और सेशेल्स सरकार की ओर से वित्त, व्यापार एवं आर्थिक आयोजना मंत्रालय के माननीय सेक्रेट्री ऑफ स्टेट श्री पैट्रिक पायेत द्वारा किया गया।
10 मिलियन यूएस डॉलर के उक्त ऋण-व्यावस्थाय करार पर हस्ताक्षर के साथ एक्ज़ि्म बैंक द्वारा सेशेल्स सरकार को भारत सरकार की ओर से अब तक 28 मिलियन यूएस डॉलर की 2 ऋण-व्यथवस्थादएं प्रदान की जा चुकी हैं। इन ऋण-व्य वस्थारओं के अंतर्गत सेशेल्स सरकार को स्वास्थ्य सेवा तथा वस्तुओं और परियोजनाओं की खरीद संबंधी परियोजनाओं के लिए सहयोग दिया गया है।
इस ऋण-व्यवस्था सहित एक्ज़िेम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका तथा सीआईएस क्षेत्र के 62 देशों को 22.86 अरब यूएस डॉलर की ऋण-प्रतिबद्धता के साथ कुल 233 ऋण-व्य वस्था एँ प्रदान की गई हैं। यह राशि भारत द्वारा निर्यातों के वित्तपोषण हेतु उपलब्ध् है। एक्ज़िदम बैंक की ऋण-व्य वस्थाशएँ भारतीय निर्यातों को प्रोत्साहन देने के अतिरिक्त उभरते बाजारों में भारत की विशेषज्ञता और परियोजना निष्पा दन क्षमताओं को भी प्रदर्शित करती हैं।