Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर प्रदेश : शापिंग माल्स पर मिलेगी महंगे ब्राण्ड की शराब - Sabguru News
होम Business उत्तर प्रदेश : शापिंग माल्स पर मिलेगी महंगे ब्राण्ड की शराब

उत्तर प्रदेश : शापिंग माल्स पर मिलेगी महंगे ब्राण्ड की शराब

0
उत्तर प्रदेश : शापिंग माल्स पर मिलेगी महंगे ब्राण्ड की शराब

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित शापिंग माल्स पर महंगी शराब की बिक्री अगले महीने के आखिरी सप्ताह तक शुरू हो जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि शॉपिंग मॉल्स में शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया 27 जुलाई से शुरू की जायेगी जबकि 25 अगस्त के बाद शॉपिंग मॉल्स में प्रीमियम वैरायिटी एवं इंपोर्टेड शराब के ब्रांड्स का मिलना शुरू हो जाएगा।

शॉपिंग मॉल्स में 800 रुपए से ऊपर की कीमत के प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स उपलब्ध होंगे जबकि 160 रुपए से ऊपर की प्रीमियम एवं इंपोर्टेड ब्रांड्स की बीयर भी यहां मिलेगी। शॉपिंग मॉल्स में सुबह 10 बजे से रात नौ बजे तक शराब की बिक्री की जाएगी हालांकि शॉपिंग मॉल्स परिसर में शराब पिलाने की अनुमति नहीं होगी।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि शापिंग माल्स से खरीददारी के बढते प्रचलन के मद्देनजर मंहगी विदेशी शराब बेचने की अनुमति प्रदान की गई है। इन दुकानों से इम्पोर्टेड विदेशी शराब, देश में बनी स्काच, ब्राण्डी, जिन और वाइन के सभी ब्राण्ड सात सौ से अधिक कीमत की वोदका एवं रम तथा 160 या उससे अधिक कीमत के बीयर की कैन बेचने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया कि ऐसे दुकान की सलाना लाइसेंस फीस 12 लाख रूपए तय की गई है। जो किसी व्यक्ति, कम्पनी, फर्म अथवा सोसायटी द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इन दुकानों में ग्राहकों को प्रवेश करने तथा अपनी इच्छानुसार सेल्फ से ब्राण्ड चुनने की सुविधा होगी। दुकान वातानुकूलित होगी किन्तु परिसर में पिलाने की अनुमति नही होगी।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अप्रैल से जून तक प्रदेश में 14,732 मुकदमे पकडे़ गए हैं जिसमें 3,39,848 लाख ली कच्ची शराब, 37,855 ली देशी शराब और 29,663 ली अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस कार्यवाही में 4,797 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया तथा 1234 मुल्जिमों को जेल भेजा गया। कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के कारोबार में लगे कुल 119 वाहन जब्त किए गए।