अजमेर। राजस्थान में अजमेर के प्रभारी सचिव एवं स्मार्ट सिटी लि. के अध्यक्ष भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर की ऐतिहासिक अनासागर झील पर वाटर स्पोर्ट्स की सम्भावनाएं तलाश की जाये, साथ ही उदयपुर की तर्ज पर नाइट क्रूज संचालन के भी प्रयास हों।
देथा आज अजमेर के क्लकटर सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी के सभी काम समय पर पूरे किए जाएं, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने महापौर बृजलता हाडा के सुझाव पर तोपदड़ा क्षेत्र में धोबीघाट विकसित करने पर भी सहमति जताई।
बैठक में पूर्व विधायक डा. राजकुमार जयपाल ने भी आनासागर झील को शहर के पर्यटन का केन्द्र बताते हुए उसे विकसित करने के साथ साथ नाइट क्रूज एवं अन्य सुझाव दिए। इसमें बस स्टेण्ड के सामने अम्बेडकर सर्किल को भी विकसित करने की मांग रही।
इससे पहले बोर्ड में शामिल होने के बाद पहली बैठक में भाग ले रही महापौर बृजलता हाडा और पूर्व विधायक डा. जयपाल का स्वागत किया गया। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं क्लक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
कॉफी टेबल बुक और पोस्टर का विमोचन
जिले के प्रभारी और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन भवानी सिंह देथा तथा स्वतंत्र निदेशकों ने आज कलक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी योजना की कॉफी टेबल बुक और पोस्टर का विमोचन किया। इस बुक में योजना को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर स्वतंत्र निदेशक डॉ. राजकुमार जयपाल, महापौर ब्रजलता हाड़ा, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ प्रकाश राजपुरोहित, एसीईओ डॉ. खुशाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।