बीजिंग/जेगज़्हऊ। मध्य चीन के हेनान प्रांत में गैस प्लांट में हुए विस्फोट से 12 लोगों की मौत हो गई और अन्य 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि तीन लोग लापता हैं।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि 270 से अधिक बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
सनमेनसिया सिटी की सरकार के यिमा प्रशासन के अनुसार हेनान कोल गैस लिमिटेड की गैस फैक्ट्री में शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ।
स्थानीय सरकार के मुताबिक विस्फोट में कई अज्ञात लोग भी इस विस्फोट में घायल हुए हैं और इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने कार्य दल और राष्ट्रीय स्वास्थ कमीशन ने चिकित्सा विशेषज्ञों की घटना स्थल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।