मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के प्यूब्ला राज्य में विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गये।
ऐल सोल डी मैक्सिको अखबार के अनुसार सभी घायलों को प्यूब्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
अखबार के अनुसार, आशंका है कि बारूद या पटाखों के फटने के कारण यह विस्फोट हुआ होगा। अभी तक घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मैक्सिको में पटाखों की वजह से विस्फोट होना आम बात है। यहां कोई भी उत्सव आतिशबाजी के साथ मनाया जाता है। एक सप्ताह पहले ही नजदीक के तुलतेपेक शहर में पटाखों के एक अवैध गोदाम में विस्फोट होने से एक युवक और एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसमें आसपड़ोस के मकान भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गये थे।