जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में शुक्रवार को एक इंजन तेल रिफाइनरी में जोरदार विस्फोट हो गया जिसमें छह लोग घायल हो गए।
प्रांतीय आपातकालीन सेवाओं के एक प्रवक्ता रॉबर्ट मैकेंजी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रिफायनरी में यह विस्फोट सुबह लगभग सात बजे हुआ। विस्फोट के बाद रिफायनरी में आग और धुआं देखा गया। विस्फोट के कारणों का हालांकि अभी पता नहीं लगाया गया है और इस दौरान छह लोग भी घायल हुए है।
प्रवक्ता ने कहा कि रिफायनरी के पास स्थित फ्लैटों के एक ब्लॉक में भी आग लग गई थी जिस पर हालांकि जल्द ही काबू पा लिया गया तथा इस दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
गौरतलब है कि इसी इंजन रिफायनरी में वर्ष 2008 नवंबर के दौरान भी एक जोरदार विस्फोट हो गया था जिसके कारण रिफायनरी को चार महीने तक के लिए बंद करना पड़ा था।