Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हार्टफुलनेस संस्थान के कमलेश डी .पटेल दाजी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हार्टफुलनेस संस्थान के कमलेश डी .पटेल दाजी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी

हार्टफुलनेस संस्थान के कमलेश डी .पटेल दाजी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी

0
हार्टफुलनेस संस्थान के कमलेश डी .पटेल दाजी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी

अजमेर। हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक मार्गदर्शक एवं आध्यात्मिक गुरू कमलेश डी.पटेल दाजी को सरकार द्वारा पद्म भूषण दिए जाने पर अजमेर केन्द्र के अभ्यासियों द्वारा खुशी जाहिर की गई।

हार्टफुलनेस संस्थान के केन्द्र प्रभारी शैलेष गौड़ ने बताया कि दाजी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए पद्म भूषण दिया गया है। संस्थान के कान्हा शांति वनम् में 5 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए है। ऎसे वन भारत में 18 स्थानों पर लगाने का कार्य आरंभ किया गया है।

देश के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, सैना, सीआरपीएफ, अर्द्ध सैनिक बलों एवं विभागों में निःशुल्क ध्यान का अभ्यास करवाया जा रहा है। इससे व्यक्ति तनाव मुक्त एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ होते हैं। इनके द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की अंतर्गत भारत सहित 160 देशों में भी ऐसे योग महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। राजस्थान में 11 स्थानों पर इस प्रकार के आयोजन होंगे। अप्रैल माह में अजमेर में भी योग महोत्सव का आयोजन होगा।

आंगनबाडी केन्द्रों में दिव्य जननी कार्यक्रम के अन्र्तगत गर्भवती महिलाओं को ध्यान का अभ्यास करवाकर स्वस्थ नई पीढ़ी निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। इनके कार्यों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा पद्म भूषण देने पर दाजी के अनुयायियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।