अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले सहित जयपुर, टोंक, दौसा को पेयजल आपूर्ति करने वाले टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध से अजमेर शहर में आज से पानी की आपूर्ति का अंतराल बढ़ाकर 72 घंटे में पानी देना शुरू कर दिया गया।
यह अंतराल पहले 48 घंटे का था लेकिन बीसलपुर बांध में पानी की कमी के मद्देनजर उच्च स्तरीय कटौती की मंजूरी के बाद इसे अजमेर शहर में प्रभावी कर दिया गया। जलदाय विभाग के अधिक्षण अभियंता राजीव सुगोत्रा के अनुसार शहर के 282 जोन में से करीब 40 जोन में आज यह व्यवस्था प्रभावी कर दी गई।
प्रदेश में एकबार फिर मानसून की सक्रियता के चलते पिछले चौबीस घंटों में पांच सेंटीमीटर से ज्यादा पानी आ चुका है। आज रविवार सुबह बांध का जलस्तर 310.69 रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। त्रिवेणी का गेज भी यहां 3.40 मीटर के अच्छे स्तर पर चल रहा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले एक हफ्ते जब तक मानसून सक्रिय हैं बांध में पानी की आवक अच्छी हो सकती है और एक संभावना यह भी है कि बीसलपुर बांध की सप्लाई वाले क्षेत्रों में जहां जहां कटौती लागू की गई है उसे आने वाले दिनों में टाला जाना भी संभव है।