सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत शहर के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार के बेटे ललित पंवार से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-15 निवासी पंवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह समाजसेवा के कार्य करते हैं और उनके पास सोमवार शाम छह बजकर 12 मिनट पर एक नंबर से फोन आया था।
फोन उठाते ही दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि दो लाख रुपए पहुंचा दे। जिस पर उसने उसे कहा कि भाई आपने गलत फोन मिला दिया है, जिसके बाद उसने कहा कि उसने सही फोन मिलाया है। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि नहीं दिए तो बता दूंगा कि पैसे लेने मुझे आते हैं। इसके बाद उसने फोन काट दिया। उसके एक मिनट बाद ही उसने दोबारा फोन किया और पांच लाख रुपए की की करने लगा।
इसके बाद पंवार ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की थी। साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी,कानून व्यवस्था), पलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, सोनीपत के पुलिस अधीक्षक को भी इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।