लंदन। ब्रिटेन ने जासूसी के आरोप में विकिलीक्स के सह संस्थापक जूलियन असांजे को अमरीका प्रत्यर्पित किये जाने को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल ने शुक्रवार को प्रत्यर्पण की मंजूरी दी।
गार्डियन के अनुसार जैसे ही सुश्री पटेल ने असांजे के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी ठीक वैसे ही असांजे का पक्ष रखने वाली कानूनी टीम ने एक क्रॉस अपील दायर की ताकि अदालों मे इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके।
रिपोर्ट के अनुसार पटेल ने प्रत्यर्पण मंजूरी देने से पहले अमरीका के प्रत्यर्पण संबंधी अनुरोध से जुड़ी कानूनी बारीकियों को भी खंगाला जिसमें उसे अमरीका में सजा नहीं दिए जाने की वादा भी शामिल है।
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 17 जून को दोनों मजिस्ट्रेट की अदालतों और हाईकोर्ट के द्वारा असांजे को अमरीका प्रत्यर्पित किए जा सकने की व्यवस्था दिए जाने के बाद उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी गयी है हालांकि अभी उसके पास 14 दिन तक इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।