Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मोदी-आरएसएस के खिलाफ एकजुट हो रहा है विपक्ष : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Delhi मोदी-आरएसएस के खिलाफ एकजुट हो रहा है विपक्ष : राहुल गांधी

मोदी-आरएसएस के खिलाफ एकजुट हो रहा है विपक्ष : राहुल गांधी

0
मोदी-आरएसएस के खिलाफ एकजुट हो रहा है विपक्ष : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में नफरत फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है इसलिए विपक्षी दल श्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता शरद यादव से उनके आवास पर मिलने के बाद गांधी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि आरएसएस और मोदी के खिलाफ सबको एक साथ आना चाहिए। इस बारे में सभी दलों के नेता एकजुट हो रहे हैं और किस फ्रेमवर्क के साथ सभी दल सामने आएंगे इस पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि यादव ने सही कहा कि देश की हालत बहुत खराब है। देश को बांटा जा रहा है। सबको एक साथ लाना है और अपनी एकता के इतिहास के रास्ते पर चलना है। शरद जी काफी लम्बे समय से बीमार थे। उनसे मिलने पर बहुत खुशी हुई है। उनके पास बहुत कुछ सीखने को मिला। काफी समय पहले आंध्र प्रदेश में कहीं गाड़ी में तीन घंटे उनके साथ बैठकर गया और उन्होंने इन तीन घंटों में देश की राजनीति को लेकर जो जानकारी दी वह मैं भूल नहीं सकता। शरद यादव जी मेरे गुरु हैं इसलिए गुरु से मिलने आया था। शरद जी से मैंने बहुत कुछ सीखा है। बहुत अच्छा लगता है उनसे मिलकर।

गांधी ने महंगाई पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि महंगाई की कंडीशन से अलग है। जिस देश में सौहार्द नहीं होगा वहां महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी। आर्थिक विकास के लिए परस्पर सौहार्द जरूरी है। देश के रोजगार का जो ढांचा है, जो रीढ़ की हड्डी है वह टूट गई है। छोटे कारोबारी, छोटे छोटे उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं और यही देश की रीढ की हड्डी हैं जिसे तोड़ दिया गया है। हमें खुद को पहचानना है कि हमारे यहां है क्या कंडिशन हैं। हम विदेशों की नकल नहीं कर सकते। रीढ की हड्डी तोडी गई है और उसका परिणाम तीन चार साल में सामने आएगा।

संसद में सरकार के महंगाई को लेकर चर्चा नहीं कराने संबंधी सवाल पर गांधी ने कहा कि सरकार महंगाई से चर्चा कराने से भागी है लेकिन वह वास्तविकता को छिपा नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता से कोई बच नहीं सकता है। उनका कहना था कि आधुनिक राजनीति में वास्तविकता से बचने का तरीका सिर्फ मीडिया है और इसके इस्तेमाल से भी कुछ देर तक ही बचा जा सकता है। पिछले दो तीन साल से भाजपा और आरएसएस ने सच्चाई को छिपाया है और यह सामने आएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस का मीडिया पर सौ फीसदी नियंत्रण है। सरकार जो चाहती है वह मीडिया के माध्यम से बोल देती है। मतलब लाउडस्पीकर सरकार के पास है। पहले कई दलों कांग्रेस, सपा बसपा आदि के पास यह लाउडस्पीकर आ जाता था लेकिन अब लाउडस्पीकर सिर्फ भाजपा-आरएसएस के पास है। सच्चाई सामने आएगी तो सबको असलियत का पता चल जाएगा।

गांधी ने कहा कि श्रीलंका में भी सच्चाई बाहर आई तो सबको हैरान कर दिया और अब भारत में भी इसी तरह से यह सच्चाई बाहर आएगी। हिंदुस्तान में अलग-अलग देश बना दिए गये हैं और जब समाज को बांटने वाली सरकार की नीति सामने आएगी तो स्थिति तब तक बहुत खराब हो चकी होगी। अभी मेरी बात पर यकीन नहीं करोगे लेकिन दो तीन साल बाद स्थिति सामने आएगी।

राजद नेता यादव ने कहा कि राहुल जी से मिलकर अपार हर्ष हो रहा है। कई परेशानियां हैं उनको बताई। मैंने उनको बताया कि वह कमजोर वर्ग को पकड़ें। उनको मैं सीख नहीं दे सकता लेकिन सलाह है कि कांग्रेस के पास पहले यह कमजोर तबका था और उनको अपने पास लाना आवश्यक है। देश में कोई नेता नहीं है जो राहुल जी की तरह मुझसे प्यार करता है। कांग्रेस को 24 घंटे चलाने वाले नेता का नाम राहुल गांधी है और कांग्रेस पार्टी को उन्हें अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए तब ही बड़ा काम होगा।