Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
F-16s might have been used to hit Indian aircraft : Pakistan-पाकिस्तान ने माना, 27 फरवरी को उड़ान पर थे एफ-16 विमान - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान ने माना, 27 फरवरी को उड़ान पर थे एफ-16 विमान

पाकिस्तान ने माना, 27 फरवरी को उड़ान पर थे एफ-16 विमान

0
पाकिस्तान ने माना, 27 फरवरी को उड़ान पर थे एफ-16 विमान
F-16s might have been used to hit Indian aircraft : Pakistan
F-16s might have been used to hit Indian aircraft : Pakistan

रावलपिंडी। पाकिस्तान ने सोमवार को स्वीकार किया कि 27 फरवरी को एफ-16 विमानों सहित उसकी वायुसेना के सभी विमान हरकत में थे लेकिन इससे इंकार किया कि भारतीय वायुसेना ने उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया।

पाकिस्तानी सेना के संयुक्त जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर 27 फरवरी को भारत से लगती सीमा के पास कार्रवाई में पाकिस्तान के एफ-16 विमान का उपयोग करने और उसे भारतीय वायुसेना द्वारा मार गिराए जाने के दावों को खारिज कर दिया। बयान में कहा गया है कि 27 फरवरी की घटना अब इतिहास बन चुकी है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के किसी एफ-16 को नहीं मार गिराया।

आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने जेएफ-17 से अपनी सीमा के भीतर से नियंत्रण रेखा के पार कार्रवाई की। भारत के दो लड़ाकू विमानों ने जब नियंत्रण रेखा पार की तो उसे पीएएफ ने मार गिराया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें एफ-16 से मारा गया या जेएफ-17 से।

आईएसपीआर ने कहा कि उस समय एफ-16 समेत पीएएफ के सभी विमान उड़ान पर थे और अगर एफ-16 का भी इस्तेमाल किया गया तो भी यह सच नहीं बदलने वाला कि दो भारतीय विमान मार गिराए गए। भारत अपनी मर्जी से कुछ भी कह सकता है।

उसने जाेर दिया कि पाकिस्तान के पास आत्मरक्षा में कुछ भी करने का अधिकार है। आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पिछले माह अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में 27 फरवरी को एफ-16 के इस्तेमाल से इंकार किया था।