अजमेर। कोरोना संकट काल में पशु पक्षियों के चारे दाने की व्यवस्था करने के साथ ही अग्रवाल समाज अजमेर ने अब आमजन के बीच निशुल्क फेस मास्क का वितरण शुरू किया है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी की दवा भी बांटी जा रही है।
समाज के अध्यक्ष अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार हर नागरिक को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसी के मद्देनजर समाज ने भामाशाओं व समाजसेवियों के सहयोग से कपड़े के वॉशेबल मास्क वितरण शुरू किया है।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में समाजसेवी ओमप्रकाश मंगल ने संस्था को 1000 मास्क उपलब्ध कराए हैं, जिन्हें संस्था पदाधिकारियों के निवास स्थान/प्रतिष्ठान पर 5 जगह पुरानी मंडी, मदार गेट, राधा विहार कॉलोनी, वैशालीनगर व बिहारीगंज में बनाए गए वितरण केन्द्र के जरिए आमजन को मुहैया कराया जा रहा है।
रविवार को पदम गुप्ता व अजय गुप्ता ने न्यू मार्केट मदार गेट में अपने प्रतिष्ठान से आमजन को लगभग 1100 मास्क निःशुक बांटे। अग्रवाल ने बताया कि मास्क वितरण का कार्यक्रम भी निरंतर चलता रहेगा।
अग्रवाल समाज की ओर से गौशाला व कबूतर शाला में रविवार को सुरेशचंद बंसल सेठी कॉलोनी आदर्शनगर व प्रेम बंसल की ओर से सीता गौशाला आशागंज अजमेर में मौजूद लगभग 305 गौवंश के लिए एक टेम्पों हरा चारा, गुड़ एवं कबूतरों के लिए मक्का का दाना डलवाया गया।
इसी तरह जयपुर की होम्योपैथी डॉ अंशु अग्रवाल, रामबाबू आमेरिया व डॉ सुरेश गर्ग की ओर से उपलब्ध कराई गई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा आर्सेनिकम अल्बम 30 भी निःशुल्क वितरित की जा रही है।