सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने ईरान के कई फर्जी खातों को बंद कर दिया है जिनसे अमरीकी और ब्रिटेन के राजनेताओं के ‘मीम्स’ साझा किए जाते थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फर्जी फेसबुक एकाउंट ब्रिटेन और अमरीकी नागरिकों के नाम से बनाया जाता है और इनसे पश्चिमी देशों के राजनेताओं थेरेसा मे, डोनाल्ड ट्रंप और जेरेमी कॉरबिन की आलोचना की जाती थी।
पिछले सप्ताह फेसबुक ने समन्वित ‘अप्रामणिक व्यवहार’ के कारण ईरान से जुड़े कई पेज, एकाउंट और ग्रुप्स को हटा दिया था। इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि इसने प्लेटफार्म की नीतियों का उल्लंघन करने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 82 पेजों, ग्रुप्स और एकाउंट्स की पहचान की थी जो नीतियों का उल्लंघन करके सामग्रियां पोस्ट करते थे।
अटलांटिक काउंसिल के शोधकर्ताओं के अनुसार फर्जी पेज एडमिनिस्ट्रेटर अमरीकी और ब्रिटेन के नागरिकों के रूप में फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं और विभिन्न राजनीतिक विषयों पर पोस्ट कर रहे हैं।